लोकल इंदौर २० जनवरी .इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन यानि IDCA के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है..हालाँकि IDCA मैनेजिंग कमेटी ने उनकी इस पेशकश को नकारते हुए कहा विजयवर्गीय का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में स्पष्ट था कि जो पदाधिकारी 3 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें पद से हटना होगा.इसी जद में कैलाश विजयवर्गीय भी आ रहे हैं.क्योंकि विजयवर्गीय 6 सालों से IDCAके अध्यक्ष हैं.. लिहाजा अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की..
लोकल इंदौर से विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि राजनैतिक व्यवस्तता के चलते वे IDCAके लिए समय नहीं दे पाते लिहाजा वे इस्तीफा देना चाहते हैं. लेकिन मैनेजिंग कमेटी ने इस इस्तीफे को स्वीकार करने से इंकार करने का फैसला किया है। हालाँकि इसका अनुमोदनIDCAकी जल्द होने वाली मैनेजिंग कमेटी की बैठक में किया जाएगा.