लोकल इन्दौरः24 फरवरी, अपने नये कैम्पस की अधारशिला रखने आये इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने अपने उध्दबोधन में नागरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी जमाकर तारीफ की. उन्होनें कहा कि जब विजयवर्गीय उधोग एंव सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री थे तो वे लगातार मेरे सम्पर्क में रहे. उन्होने हर बार मुझसे एक ही बात कही कि आप प्रदेश में निवेश करें.यह विश्वास जगाया कि प्रदेश इंफोसिस के निवेश के लिए बेहतर जगह होगी. आज उनकी वजह से ही इंफोसिस इन्दौर में निवेश करने जा रहा है. उन्होने कहा कि विजयवर्गीय मैन ऑफ इन्दौर है. उनके इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई.