कॉंग्रेसी एक हो कर यज्ञ में आहुति देने आए
लोकल इंदोर 2 जुलाई । प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए आज इंदौर में कॉंग्रेसी एक हो कर यज्ञ में आहुति देने आए । सांसद सज्जन सिह वर्मा,विधायक तुलसी सिलावट ,अष्विन जोशी ,सत्यनाराण पटेल ,पूर्वमंत्री सी पी शे खर महिला कॉंग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शो भा ओझा सहित अनेक छोटे बडे कॉंग्रेसी कृष्णपुरा छत्री पर शाम को यज्ञ देने पहुचें । प्रवक्ता नरेद्र सलूजा के अनुसार रात को भजन भी होगा । सासंद वर्मा ने इस अवसर पर मिडीया से कहाकि यदि ऐसे ही कॉंग्रेसी एक हो जाए तो प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बन जाएगी । उधर भाजपा ने आज जारी बयान में इसे असुरों का यज्ञ बताया ।