कोठारी कॉलेज द्वारा सेवन स्टेप्स का नया पाठ्यक्रम
इंदौर 18 जून । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंद्ध कोठारी कॉलेज आफ मैनेजमेन्ट,साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी द्वारा स्नातक स्तर पर एक नया सेवन स्टेप्स एक्सीलेन्स डेवलपमेन्ट पाठ्यक्रम शु रू किया जा रहा है ।
कालेज के सीएमडी सुरश कोठारी ने आज पत्रकारों को ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दस सालों से इन्ड्रस्टी के साथ मिल कर किए गए अनुसंधान के बाद ही ये पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है । उन्होने बताया कि पाठ्यक्रमो और रोजगार के बीच के अन्तर को पाटने के लिए ये पाठ्यक्रम शुरू किए गए है ।जो स्नातक डिग्री के साथ ही किया जा सकेगा । प्रारम्भ के 6 सेमिस्टर तो कामन रहेगे मगर सातवें सेमेस्टिर में इंडस्ट्री में प्रक्टिकल ट्रेनिग के साथ मनचाहा विषय चुनने की छूट रहेगी ।
इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर प्रो रणवीर कपूर ने बताया कि इंदौर में आ रही अनेक मल्टी नेशनल कंपनियों को देख कर ये पाठ्यक्रम तैयार किया गया है । पीथमपुर की कुछ कंपनियों के अलावा एचसीएल से भी करार हुआ है ।ये कोर्स बहुत कम फीस पर कराए जा रहे है और इन्हें इग्नू से मान्यता है।