लोकल इन्दौरः14 फरवरी,संसद में जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक घटना है और दोषी सांसदों पर कार्यवाही होनी चाहिए.कार्यवाही करने का अधिकार लोकसभा अध्यक्ष को है. कांग्रेस तेलंगाना मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही है. यह कहना है केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का.
श्री जायसवाल शुक्रवार को इन्दौर एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थें. उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही कि कांग्रेस पर आरोप लग रहे है कि वह तेलंगाना मुद्दे पर राजनीति कर रही है. जानबुझकर चुनाव के समय तेलंगाना पुनर्गठन बिल लाया गया. ऐसा नहीं है सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव के समय पेंडिंग काम पुरा करते है.
लोकसभा चुनाव में यूपीए को 100 सीटे मिलने की बात कहने वाले सर्वे के सवाल पर कहा कि सर्वे जाहे जो कहें लेकिन चुनाव के बाद आने वाले परिणाम से पता चल जायेगा कि किसे कितनी सीटे मिलती है. गुरुवार को सदन में जो भी घटा उसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि दोषी लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.