कोरियर कंपनी के आफिस मे लूट
लोकल इंदौर 22 सितम्बर ।शनिवार दोपहर सीटी सेन्टर में एक कोरियर कंपनी के आफिस में मुंह पर कपडा बान्ध कर आए बदमाशों में मोबाइल सहित एक लूट कर भाग गए । बताया जा रहा है कि मामला हवाला कारोबार से जुडा हो सकता है । कितनी राशी की लूट हुई है जानकारी नही मिल सकी ।
तुकोगंज पुलिस ने मामले की तपतीश शुरू कर दी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है ।