लोकल इन्दौर 20 फरवरी । विक्रम स्पोर्ट्स क्लब व संस्था संजय के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार 21 फरवरी से अखिल भारतीय स्वर्ण कप कबड्डी स्पर्धा का आगाज हो रहा है ।इसमे कोरिया की टीम आ रही है।
आयोजन समिति के हेमन्त बिन्दौरिया, विशाल जायसवाल व निर्मल कुमरावत ने बताया कि पुरूष वर्ग में साई गुजरात, साई सोनीपत, पंजाब पुलिस जालंधर, सीआईएसएफ दिल्ली, छत्तीसगढ़ पुलिस, उ.प्र. पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, जम्मू एंड कश्मीर, सीआईएसएफ मुम्बई, एसबीआई हैदराबाद, आरसीएफ मुम्बई व म.प्र. पुलिस की टीमें भाग ले रही है
महिला वर्ग में पालम दिल्ली, वेस्टर्न रेलवे मुम्बई, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ पुलिस, सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई, निरंजन क्लब दिल्ली, बागपथ यू.पी., युवा स्पोर्ट्स सोनीपत व बनारस जिले की टीमें शिरकत कर रही हैं । स्पर्धा में पहली बार इन्दौर में कोरिया की पुरूष टीम इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आ रही है