कोर्ट जा रहा है एमपीसीए
लोकल इंदौर 5 अगस्त । मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एम पी सी ए अपने बीस सदस्यों की सदस्यता को उपपंजीयक फर्म एवं रजिस्ट्रार द्वारा शुन्य किए जाने के मामले को इंदौर उच्च न्यायलय में ले जा रहा है । सोमवार या मंगलवार को इस बाबद याचिका दायर की जा सकती है ।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कानूनी राय मशविरा करने ओर सॅम्पूण दस्तावेजो का अध्ययन करने के बाद ही एम पी सी ए ने ये कार्यवाही करने का इरादा किया है ।सूत्रों के अनुसार एम पी सी ए के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया से हरि झण्डी मिलते ही याचिका दायर की जाएगी ।
एम पी सी ए के सीईओ रोहित पंडित ने भी बताया कि एम पी सी ए कोर्ट या रजिस्टार के यहा जाने की तैयारी कर चुका है। वह कहॉं जाएगा यह एक दो दिन में सामने आ जाएगा ।
इधर कॉंग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया का पक्ष ले कर कुछ वरीष्ठ कॉंग्रेसी नेताओं से लांबीग करने और कैलाश विजयवर्गीय को हराने के लिए प्रयास करने से माहौल में गरमाहट आ गई है ।