खंडेलवाल बने रीजन कोर्डिनेटर

लोकल इंदौर 16 जुलाई .लायंस क्लब्स इंटरनेशनल,डिस्ट्रिक्ट 323-जी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कुलभूषण मित्तल ने अपनी माइक्रो केबिनेट में लायन डॉ.के.सी.खंडेलवाल को वर्ष 2014-15 के लिये लायंस क्वेस्ट कोर्डिनेटर रीजन-7 के पद पर मनोनीत किया है| इस पद पर मनोनीत होने पर इंदौर खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री अजय ताम्बी,आल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपरविंदरसिंह भाटिया ,विडिजी-2 लायन सतीश भल्ला, श्री रामस्वरूप मूंदडा आदि गणमान्य लोगों ने बधाईयां दी |