लोकल इन्दौर19 अगस्त।इन्दौर में रहने वाले पालरेचा परिवार ने एक विशेष राखी का निर्माण किया है. जो 45 इंच व्यास की है और इसमें 51 फीट लम्बी डोरी लगाई गई है. यह विशेष राखी रक्षाबन्धन के दिन शहर के प्रसिध्द खजराना मन्दिर में भगवान श्री गणेश को पहनाई जायेगी.
पालरेचा परिवार के सदस्य पुंडरिक पालरेचा ने बताया कि उनका परिवार पिछले कई वर्षों से भगवान गणेश के लिए विशेष राखी का निर्माण करता आ रहा है.हर बार अलग अलग विषयों को लेकर राखी बनाई जाती है. इसबार चारधाम की यात्रा में जाने वाले श्रध्दालों की सुरक्षा और मनोकामना को लेकर राखी बनाई गई है. राखी में बाबा अमरनाथ सहित चारोधाम के उकेरित किया है. मध्य में सैकडों नग-नगिनों सहित देव भूमि उत्तराखंड के हिम पर्वतों को दर्शने के लिए काँच के वर्क का खुबसुरती से उपयोग किया गया है. इतना ही नहीं राखी में भगवान गणेश के द्वादश नामों को भी अंकित किया गया है.
पालरेचा परिवार के दुसरे सदस्य नितेश ने बताया कि खजराना गणेश सहित इन्दौर के ही बडा गणपति, छोटा गणपति,उज्जैन के चिंतामन गणेश एंव मुम्बई के श्री सिध्दि विनायक के लिए भी विशेष राखी भेजी जाती है