खजराना गणेश को बांधी सबसे बड़ी राखी

 rakheeलोकल इंदौर 110 अगस्त. विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश को आज   रक्षाबंधन के मौके पर पालरेचा परिवार की ओर से विशाल और विशिष्ट राखी पहनाई गई। गजानन गणपति के विशेष श्रृंगार कर उन्हें सबसे बड़ी राखी बाँधी गई और दिन की प्रथम आरती की गई।  5 फीट लम्बी इस खास राखी में भगवान तिरूपति बालाजी के स्वरूप को दर्शाया गया। इस राखी को तैयार करने में अनेक मोतियों के साथ जरदोसी का इस्तेमाल किया गया। खजराना गणेश के लिए इस तरह विशेष राखी हर साल अलग-अलग रूप लिए होती है.. आज भी प्रथम आरती के बाद खजराना मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ प्रथम पूज्य गणेश को राखी बांधी.. वही शहर के हजारों बाशिंदे विघ्नहर्ता गणेश के दर्शन के लिए पहुँचे

1 thought on “खजराना गणेश को बांधी सबसे बड़ी राखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×