लोकल इंदौर 18 अगस्त। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की सफाई अब मशीनों द्वारा की जाएगी. यहॉं लगे संगमरमर में चमक बरकरार रखने के लिए समय समय पर केमिकल से उनकी सफाई भी की जाएगी. मंदिर प्रशासन इसके लिए शीध्र निविदा जारी कर रहा हैं वह सफाई के लिए प्रतिमाह एक लाख रूपया खर्च करने जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में आने वाले दर्शानार्थियो को देखते हुए वर्तमान में कुछ कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई का पर्याप्त नही माना जा रहा हैं । लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार अब इस काम के लिए प्रबन्धन ने सफाई कार्य को मशीन से कराने का फैसला लिया है और इसेक लिए वर्तमान में खर्च हो रहे 39हजार की तुलना मे तीन गुना अधिक एक लाख रूपए प्रतिमाह खर्च करने को तैयार है।प्रबधन का माननाहै किमशीनीकृत सफाई जल्दी और बेहतर होगी । समय समय पर यहॉं लगे संगमरमर की सफाई भी केमिकल से की जाएगी ताकि उनकी चमक बनी रहे।