खजराना मंदिर में भाजपा की मिटिंग को लेकर नोटिस जारी
लोकल इंदौर 9 मई। खजराना मंदिर में 11 मई को होने वाली भारतीय जनता पार्टी की मिटिंग को लेकर अदालत में गंरूवार को दायर एक परिवाद को स्वीकार करते हुए जिला कलेक्टर ,एडीएम ओर मंत्री महे
न्द्र हार्डिया को नोटिस जारी किए है। मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
इंदौर के प्रथम सत्र न्यायधीश शमशेर की अदालत में आज ये परिवाद एक वकील जयवर्मा द्वारा दायर किया गया । इसमे कहागया कि मंदिर परिसर में राजनैतिक दल की सभा करने से धार्मिक भावना आहत होगी।अन्य दल भी मंदिर परिसर से राजनैतिक गतिविधियों को संचालित करेगें। इस सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संबोधित करने वाले है।