खजराना मंदिर में मिटिंग की अनुमति
लोकल इंदौर 10 मई। खजराना मंदिर में 11 मई को होने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की मिटिंग को लेकर अदालत में गुरूवार को दायर एक परिवाद पर सुनवाई के बाद आज अनुमति दे दी।
बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि ये कोई धार्मिक आयोजन नही है ओर इसे खजराना मंदिर समिति की ओर से आयोजित किया गया है। जहॉं कोई राजनैतिक कार्यक्रम नही हो होने वाला। इस आयशेजन को राजनैतिक कार्यक्रम को बताते हुए काग्रेस की ओर से परिवाद दायर किया गया था।