लोकल इंदौर, 18 जनवरी। भारतीय कुश्ती कला संघ के तत्वावधान में 22 जनवरी को खजराना गणेश मंदिर प्रागण पर इंदौर कुश्ती चैम्पियनशिप मेट पर आयोजित की जा रही है। ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि पिछले 51 वर्षों से कुश्ती का यह आयोजन सतत रूप से चल रहा है। पहलवान के वजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कराएं जाएंगे तथा शाम 4 बजे से मुकाबले प्रारंभ होंगे। सफल पहलवानों को अनेक आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। बुर्जुर्ग पहलवानों का विशेष रूप से सम्मान होगा। संपर्क के लिए मानसिंह यादव, जय वर्मा से संपर्क किया जा सकता है। 25 किग्रा से लेकर ओपन वर्ग तक के मुकाबले रखे गए हैं।