खजुराहों आने वालें पर्यटको की संख्या में लाखों की वृद्वि
इंदौर 4 मई। दुनिया भर में अपनी कामकृतियों के लिए मशहुर खजुराहों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं।वर्ष 2001 की तुलना में यहा आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में एक लाख से भी अधिक की वृद्वि हुई है।
इंदौर स्थित पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी अनूप कुमार विश्वास ने आज यहा लोकल इंदौर को बताया कि खजुराहों में वर्ष 2001 में जहा 159582 घरेलू पर्यटक आए थें वही विदेशी प्यर्टकों की संख्या 40953 थी । वह दिसम्बर 2011 को समाप्त हुए वर्ष में घरेलू पर्यटक की संख्या में लगभग 1 लाख का इजाफा होते हुए 253514 और विदेशी पर्यटकों की संख्या में करीब 48 हजार का इजाफा होकर 97356 हो गई है।
उन्होनें बताया कि पर्यटन विभाग मालवा आंचल के जानापाव पाताल पानी और चौरल पर्यटन स्थल को विकसित करने के मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को सहयोग कर रहा है। उन्होनें बताया कि विभाग ने मांडव के द्वितिय चरण के विकास के तहत भी कार्ययोजना प्रांरभ की हुई है।
इंदौर स्थित पर्यटन विभाग के सूचना अधिकारी अनूप कुमार विश्वास ने आज यहा लोकल इंदौर को बताया कि खजुराहों में वर्ष 2001 में जहा 159582 घरेलू पर्यटक आए थें वही विदेशी प्यर्टकों की संख्या 40953 थी । वह दिसम्बर 2011 को समाप्त हुए वर्ष में घरेलू पर्यटक की संख्या में लगभग 1 लाख का इजाफा होते हुए 253514 और विदेशी पर्यटकों की संख्या में करीब 48 हजार का इजाफा होकर 97356 हो गई है।
उन्होनें बताया कि पर्यटन विभाग मालवा आंचल के जानापाव पाताल पानी और चौरल पर्यटन स्थल को विकसित करने के मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को सहयोग कर रहा है। उन्होनें बताया कि विभाग ने मांडव के द्वितिय चरण के विकास के तहत भी कार्ययोजना प्रांरभ की हुई है।