खजुराहो में हार्ले-डेविडसन अॅानर्स की मीट 22 और 23 जून

लोकल इंदौर, १९ जून, आगामी  22-23 जून को खजुराहो की वल्र्ड हेरिटेज साईट पूरे भारत के हार्ले-डेविडसन अॅानर्स की मेजबानी करेगी क्योंकि वह वल्र्ड राईड-2014 के दौरान आजादी, स्वतंत्रता और स्व-अभिव्यक्ति को मनाने के लिए एक साथ यहां आ रहे हैं । वल्र्ड राईड एक वार्षिक आयोजन है जहां पूरी दुनिया के हार्ले-डेविडसन अॅानर्स एक साथ अपनी बाइक्स पर सवार होकर हार्ले-डेविडसन और खुली सडक के लिए अपने जुनून का इजहार करते है।

टाइगर हार्ले-डेविडसन के डीलर प्रिंसिपाल मनीष गुप्ता ने कहा कि ‘‘  पिछले साल इंदौर में डीलरशिप आरंभ करने से लेकर अभी तक हमें मध्य प्रदेश के ग्राहकों का अत्यधिक प्रतिसाद मिला है । मध्य प्रदेश में लेइजर राइडिंग के लिए कई शानदार जगह हैं, ! ’’

टायगर हार्ले-डेविडसन के डी.के.शर्मा अपने उत्साह को प्रदर्शित करते हुए कहते हैं कि ‘‘ किसी वैश्विक आयोजन के हिस्सा होने का बोध अत्यधिक रोमांचक है । हम भारत के विभिन्न हिस्सो से आने वाले हार्ले अॅानर्स के साथ खजुराहों की यात्रा के लिए उत्साहित है , जो मोटरसाइक्लिंग के लिए अपने जोश को बांटने के लिए एकजुट हुए हैं । ’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×