खदान में डूब गए चार बच्चे

लोकल इंदौर 13अगस्त . इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में निहालपुरा मंडी भड़कियां गांव के पासमें बुधवार को चार बच्चों की एक खदान में भरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई , बताया जा रहा ही कि मजदूर परिवार के ये बच्चे स्कुल से आने के बाद नहाने के लिए गये थे .इनकी शिनाख्त सतीश ,शेखर ,राजेश और संदीप है.ये सभी 10 -१२ साल के है
सबसे पहले ये चारों दोस्त खदान में कूदे और फिर पानी के बाहर नहीं निकले। उन्हें देख समीर खदान में नहीं कूदा। वह दौड़ता हुआ गांव में आया और गांव वालों को उनके डूबने की सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खदान में कूदे। बच्चे खदान में कीचड़ में फंसे थे। बच्चों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।