खबर पढ़ते पढ़ते खुद खबर बन गये

लोकल इंदौर २९ जून . वो दिवार के सहारे बैठ कर अखबार की खबर पढ़ रहे थे कि अचानक खुद वे खबर बन गए . घटना रविवार सुबह गाड़ी अड्डा में रहने वाले गेंदालाल पिता मूल चंद्र साहू (60) घर के बाहर ही आंगन में बैठकर दीवार के पास पेपर पढ़ रहे थे। तभी अचानक लगभग 7 फीट की दीवार भरभरा कर उन पर गिर पड़ी। आवाज सुन परिवार और आसपास के लोग मदद को दौड़े। वे तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत बता दिया। सूचना पर दोपहर में रावजी बाजार पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर उनका पोस्टमॉर्टम करवाया।