खराब रिजल्ट से परेशान छात्र ने जहर खा कर की आत्महत्या
इंदौर। खराब रिजल्ट आने से परेशान एक छात्र ने अज्ञात जहरीला पर्दाथ खा कर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक जिन्दगी और मौत से संर्घष करने के बाद कल देर रात उसकी मौत हो गई।
राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक राउ में रहने वाले सचिन पाटीदार उम्र 17 ने दो दिन पहले अज्ञात जहरीला पर्दाथ खा लिया था ।कल उपचार के दोरान उसकी मौत हो गई । उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि सचिन ने इस साल दसवी की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका रिजल्ट खराब आया था इसी बात से वो परेषान चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।