लोकल इंदौर . प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री विजय शाह ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न खाद्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में एक्सपायरी डेट का पानी पीने के लिए दिए जाने से हडकंप मच गया .इसके बाद तो मंत्री महोदय का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया . बैठक में मंत्री श्री शाह ने कहा कि आने वाले समय में पीडीएस के अंतर्गत फूड एटीएम चालू किए जाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता बैंक एटीएम की तरह ही फूड एटीएम पर जाकर अपने कार्ड के माध्यम से वहां से राशन की सामग्री प्राप्त कर सकेगा।