लोकल इंदौर 6 अगस्त। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमराव ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव परमानंद पांडे ने मनोनयन के साथ श्री खारीवाल को छह माह के भीतर मध्यप्रदेश में सक्रिय पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने और प्रबंध समिति बनाने का अधिकार सौंपा है। श्री खारीवाल पूर्व में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में संभागीय अध्यक्ष-सचिव एवं नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर रह चुके हैं। श्री खारीवाल के मनोनयन पर लोकल इंदौर सहित अनेक पत्रकारों ने बधाई दी है।