इंदौर 17 मई । इंदौर प्रेस क्लब के 50 साल के इतिहास में प्रवीण कुमार खारीवाल पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके शुक्ला ने बताया कि 27 मई कोइंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव होंगे। गुरुवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा कर दी गई। अध्यक्ष पद के एकमात्र प्रत्याशी होने से श्री खारीवाल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद हेतु अजीज खानए अमित सोनीए धर्मेश यशलहाए सुनील जोशीए महासचिव पद हेतु अरविंद तिवारीए नवनीत शुक्लाए सचिव पद हेतु संजय लाहोटीए आदित्यसिंह परमारए कोषाध्यक्ष पद हेतु कमलकुमार कस्तूरी व अशोक समन मैदान में हैंए जबकि कार्यकारिणी सदस्य के पद हेतु केके शर्मा गुड्डूए हेमंत शर्माए राजेश मिश्राए सोनू यादवए विजय गुंजालए बालकृष्ण मूलेए लक्ष्मीकांत पंडितए भूपेंद्र नामदेवए राजशेखर शास्त्रीए सुभाष जैनए कल्पेश जैनए राजकुमार शिंदेए अतुल लागूए डॉण् हनीष अजमेरा व महिला कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए योगिता जायसवाल दावेदार हैं।
27 मई को सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगाए जिसमें क्लब के 1320 सदस्य मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए मोहनलाल बागोराए पार्षद दिनेश पांडेए एमएस चौहानए आरके गोंदलेए वीडी मिश्राए संजय मित्तल व जय हार्डिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।