इंदौर 24 मई । इंदौर विकास प्राधिकरण पर आज 70 से अधिक किसांनो ने अपनी मांगो ले कर सी ई ओ
चन्द्र मौली शुक्ला का घेराव किया और अपनी जमीन का उचित दाम देने की मांग की ।भारी बहस और वाद विवाद के बाद भी किसानो को खाली हाथ लौटना पड़ा ।
सीईओ शुक्ला ने कहा कि जिन किसानों के 1000 से 3000 वर्ग फिट के प्लाट है वह गाइड लाइन से पैसा ले ले या स्कीम के अलग-बगल जमीन ले ले । किसानो ने जिस रेट में प्लाट आईडीए बेच रहा है उसी हिसाब से रुपयों की मांग की । इस पर सी ई ओ ने किसानो को दो विकल्प दे दिए है। पहला यह कि दो योजनाओं में जमीन आ रही है तो पात्रता के हिसाब से किसी एक स्कीम में प्लाट ले लो। दूसरा यह कि स्कीम 172 व नई स्कीम में छोटे प्लाट है, वहां अपने अनुसार प्लाट ले ले। या फिर गाईड लाईन के हिसाब से मुआवजा ले ले। अंत तक बातचीत होती रही पर कोइ समाधान नही हो सका ।