लोकल इंदौर .अगर आप खुले आसमान के नीचे बेहतरीन ग्रील फ़ूड का मजा लेना चाहते है तो ये मौका सिर्फ आपके लिए ही है . इंदौर के रेडिसन ब्लू होटल में गुरुवार २० फरवरी से 2 मार्च तक १० से ज्यादा ग्रिल फ़ूड का उत्सव आयोजित किया जा रहा है .
रेडिसन ब्लू होटल के एग्जीक्यूटीव अस्सिस्टेंट मैनेजर रामेन्द्र प्रताप सिंह ने आज पत्रकारों को ये जानकारी देते हुए बताया कि ग्रिल फ़ूड उत्सव में आपके सामने बना कर हाथो हाथ बना कर फ़ूड पेश करने का अपना अलग ही मजा है . ९९९ रुपए के रेंज के बाद अनेक डिस का मजा लिया जा सकता है . उनके अनुसार इस खाने का मजा ओपन स्पेस में लिया जा सकता है .