खेल के मैदान में कांग्रेस का सुपडा साफ अब राजनीति की बारी
लोकल इंदौर 7मई।मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष बने विधायक जीतु जिराती ने कहा कि जिस तरह से खेल के मैदान में कांग्रेस का सुपडा साफ कर दिया गया।उसी तरह 2013 के चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस साफ हो जायेगी ।
चुनाव के बाद इन्दौर पहुंचे भाजपा के विधायक रमेश मेन्दौला और जीतू जिराती का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस स्वागत के दौरान विधायक जिराती ने कहाकि जिस तरह से खेल संघ के चुनाव में कांग्रेस के सारे विकेट गिरा दिये गये. उसी तरह अब 2013 के चुनावी मैदान में कांग्रेस को साफ करना है।