लोकल इन्दौर, 31 मई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 31 मई तक आयोजित एक माह का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन विधायक राजेश सोनकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में हुए इस समारोह के विशेष अतिथि म.प्र. ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी थे। अध्यक्षता विक्रम अवार्डी सुनील हार्डिया ने की। मंच पर प्रीतपाल सिंह सूलजा, दीपक परदेशी, महक अंसारी, अकरमखान भी मौजूद थे।
जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य ने बताया की 1 माह तक शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न खेल मैदानों पर पांच हजार से अधिक खिलाडिय़ों द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जहां दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियों से परिचित कराया गया। समारोह में भी सभी खेलों के बच्चे व अधिकारीगण उपस्थित थे।
सभी उपस्थित बच्चों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही छांछ का भी वितरण किया गया। संचालन अनिल गौड़ ने किया तथा आभार जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य ने माना।