लोकल इंदौर 26 मार्च । जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आईसक्रीम फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां गंदगी के बीच आईसक्रीम बनाई जा रही थी। दल ने यहां से सेंपल भी जप्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक दोपहर जिला प्रशासन ने सिंधी कॉलोनी में स्थित नेशनल आईसक्रीम पर छापा मार कार्रवाई की । यहां पर बडी मात्रा में आईसक्रीम बनाई जा रही थी। यहां पर काफी गंदगी भी थी। इसके अलावा आईसक्रीम बनाने के सांचे भी जंग लगे हुए थें। टीम ने यहां से सेंपल भी लिए हैं। इसके अलावा यहां पर काफी मात्रा में एक्सपाइरी डेट की आईसक्रीम भी बरामद की गई हैं।