लोकल इंदौर १६ दिसंबर . बीजेपी के पूर्व प्रेसिडेंट नितिन गडकरी ने आज कहा की वे केवल १० प्रतिशत हे राजनीती करते है और वो भी अब छोड़ दूंगा . इंदौर में मु ख्यमंत्री शिवराज के साथ भय्यू महराज द्वारा आयोजित दत्त जयंती समारोह में भाग लेने आये गडकरी ने कहा की ९० प्रतिशत तो समाजसेवा करते है सिर्फ १० प्रतिशत ही राजनीती करते है वो भी छोड़ दूंगा . राजनीती से समाजसेवा ज्यादा महत्वपूर्ण है इस लिए राजनीती छोड़ दूंगा .