
लोकल इंदौर 18 जून। मंगलवार सुबह मांगलिया बायपास पर सिक्सलेन बना रही कम्पनी द्वारा पुलिया के लिए खोदे गये गड्ढे में एक बाइक सवार युवक गिर पडा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
मांगलिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सूचना मिली की देवास से इन्दौर की तरफ आने वाले बायपास पर टोल प्लाजा के पास गड्ढे पर युवक का शव पडा हुआ है. मृतक की शिनाख्त एकता नगर निवासी अंजय तवंर के रुप में हुई. अजय सोमवार रात देवास काम से गया था. रात में लौटते समय उसे सिक्सलेन बनाने का काम कर रही कम्पनी द्वारा पुलिया निर्माण के लिए खोदे गया गड्ढा नहीं दिखा और वह उसमें बाइक सहित जा गिरा. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।