गर्भवती और बुजुर्गो को लोअर बर्थ की पहल
लोकल इंदौर 5 अगस्त . ट्रेन में सभी श्रेणियों में गर्भवती और बुजुर्गो यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर “लोअर बर्थ” देने की सुविधा दी गई है। इसके लिए आरक्षण प्रोफॉर्मा में बदलाव किया गया है।
अगस्त माह से अब टिकट बुक कराते समय प्रोफॉर्मा में सबसे ऊपर ये विकल्प दिया गया है, जिसे गर्भवती और बुजुर्ग टिक लगाकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सुविधा सभी श्रेणियों में मिलेगी।इसके तहत उन्हें आरक्षण प्रोफॉर्मा में लोअर बर्थ लेने के लिए विकल्प दिए हैं। इस विकल्प को “हां” में भरने पर ट्रेन में उन्हें लोअर बर्थ प्राथमिकता के आधार पर बुक की जाएगी। इसमें बुजुर्ग व्यक्ति को 45 से ऊपर का होना जरूरी बताया गया है। उन्हें यात्रा के दौरान ओरिजिनल आईडी दिखानी होगी।