गर्भ पर शंका के चलते पत्नी को मार डाला
लोकल इंदौर 22 जुलाई ।मध्यप्रदेश के इंदोर में आज एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इस शंका पर कर दी कि उसके पेट में पल रहे गर्भ पर उसे शक था। रात के अंधेर में भागने के लिए दोस्तों से पैसे मॉंगते हुए पुलिस ने इस पकडा तो हकीकत सामने आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदरबाजर थाना क्षेत्र के सिकदराबाद कालोनी में रहने वाला सरफराज नामक युवक रात में तीन बजे दोस्तो से रूप्ए मॉंग रहा था ।गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों ने उसे पकडा तो पता चला कि उसकी बीबी मर गई है । पुलिस ने घर जा कर देखा तो उसकी दूसरी पत्नी जो हाल ही में अपने मायके से आई थी मृत अवस्था में पडी है और उसके गले में दुप्पटे के निशान है ।आरोपी ने बताया कि मृतिका रेहाना उसकी दूसरी पत्नी है । वह पॉंच माह बाद मायके से आई थी उसके पेट में पॉंच माह का गर्भ उसे शक था कि वह उसका बच्चा नही है इसी कारण उसे मार डाला । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसकी पहली पत्नी है जिससे पॉंच बच्चे है।