
लोकल इन्दौरः22 जनवरी, मंगलवार शाम बड़वाह के पास हुए एक सड़क हादसे में एक होमगार्ड के जवान सहित दो लोग घायल हो गए . घायलो में एक ही हालत गम्भीर है जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया .
घटना बड़वाह मोरटक्का रोड की है . यहाँ बाइक सवार होमगार्ड का जवान शांतिलाल यादव अपने साले रामू यादव के साथ ओंकरेश्वर जा रहा था . तभी शांतिलाल गाड़ी कंट्रोल नहीं कर सका और लोहे का सरिया लेकर आगे जा रही बैलगाड़ी में घुस गया . हादसे में शांतिलाल के गले में लोहे का सरिया घुस गया. गम्भीर रूप से घायल शांतिलाल और उसके साले को ईलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने शांतिलाल के गले से लोहे का सरिया बाहर निकला. हॉलकि अभी भी उसकी स्थिति गम्भीर है.