गश्त में पकडाए चोर

लोकल इंदौर  23जून .  लसुडिया पुलिस ने  चोरी करने भाग रहे तीन चोरो को पकडा है । तीनो के पास से एलसीडी टीवी नगदी सहित हजारो रुपये का माल जब्त किया है । अब पुलिस तीनो से पूछताछ कर रही है इनसे कई वारदातो के खुलासे की उम्मीद है ।

लसुडिया पुलिस ने रात्रिगस्त के दौरान स्कीम नंबर 114 से तीनो  को  उस समय पकड़ा जब ये एक घर से टीवी नगदी सहित अन्य समान चुराकर भाग रहे थे । तीनो से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम लोकेश नविन और अजय बताया  तीनो लम्बे समय से क्षेत्र से चोरिया कर रहे है । इनके निशाने पर वो घर होते थे जो सुनसान रहते है  । ऐसे घरो की दिन में रेकी कर रात को ये तीनो चोरी करते थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×