इंदौर २२ अप्रैल । जंगल में बकरी चराने गई गाँव की एक एक किशोरी से वही के एक युवक ने जबरजस्ती कर डाली । पुलिसे ने लडकी का मेडिकल एम् वाय में करवाया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है ।
मामला सांवेर थाना क्षेत्र के कमली खेड़ीगाँव का है । गाँव की एक 14 वर्षीय किशोरी खेत में बकरी चराने गई थी गांव का ही मुकेश भी बकरी चराने खेत में गया था ।किशोरी के साथ युवक मुकेश ने उसे अकेला पाकर ने ज्यादती कर डाली। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजन को सूचना दी। मामला थाने पहुंचा और मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिय गया ।