लोकल इंदौर . इंदौर के समीप एक गाय आयर सांड की शादी विधि विधान से करने का मामला आया है .इस शादी में जयमाल से लेकर सारी रस्में निभाई गयी .जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में गांव वालों द्वारा एक गाय और सांड की शादी करवाने का मामला सामने आया है। खुशी के साथ मनाई गई इस शादी में उतनी ही खुशी के साथ पूरे गांव वाले भी जुटे थे। अपनी तरह की इस अनोखी शादी में गाय और सांड दोनों के पालने वाले बड़े गाजे-बाजे के साथ और नए कपड़ों में आए थे।
गाय का नाम गंगा और सांड का नाम प्रकाश है। जानवरों के साथ आम आदमीम की शादी जैसे सारे रीति-रिवाज पूरे किए गए। किसी आम शादी में शादी से पहले जयमाला की रस्म होती है, ठीक वैसे ही इस शादी में भी गंगा और प्रकाश का जयमाला किया गया है। गाय और सांड की इस अनोखी शादी में पूरे 5000 लोगों ने शिरकत की थी।