लोकल इन्दौरः02 जनवरी, रेल पटरी पर घुम रही गाय को बचने में एक युवक की मौत हो गई. इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में का है . जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
घटना गुरुवार सुबह की है. लक्ष्मीबाई नगर से आगे दरगाह के पास पटरी पर एक गाय घुम रही थी.समाने से बिलासपुर इन्दौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. गाय को देखकर वही उपस्थित गौरीनगर का रहने वाला मनीष यादव(24) गाय को बचाने के लिए पटरी पर दौडा. गाय तो भाग गई लेकिन मनीष ट्रेन के नीचे आया गया. उसके तीन चार टुकडे हो गये.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसके शरीर के टुकडों को एकत्रित कर एम वाय अस्पताल भेजा और इस हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी. मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.