गार्डन में जुआ:16 पकडाए
लोकल इंदौर २३ जून रविवार रात लसुडिया पुलिस ने एक गार्डन पर छापा मारकर जुआ खेल रहे 16 जुआरियो को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से पुलिस ने करीब 50 हजार रूपए भी जब्त किए है । पकडाए सभी जुआरी शहर के प्रतिष्ठित परिवारो से जुड़े है ।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की पिंक सिटी गार्डन में कुछ लोगो जुआ खेले रहे है । पुलिस की टीम ने दबिश दी तो मौके से 16 लोग जुआ खेलते मिले । लसुडिया थाना प्रभारी के मुताबिक़ आरोपियों से दो ताश की गड्डी और 49500 रूपए और मिले है । सभी आरोपी शहर के प्रतिष्ठित परिवारो से जुड़े बताये जा रहे है । पुलिस ने सभी की खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।