इन्दौर 13 मई। राजेन्द्र नगर पुलिस ने रविवार को विट्ठल राव गार्डन केशरबाग रोड पर छापा मार कर 18 जुआरियो को
हिरासत मे लेकर उनके पास से सवा लाख रुपए जप्त किये है ।
राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया की आज दोपहर सूचना मिली थी की विट्ठल राव गार्डन केशरबाग रोड में जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा पर घेराबंदी कर छापा मारी की और 18 जुआरियो को हिरासत मे लेकर उनके पास से 1,29,885/-रू बरामद किये गए । आरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया।