गीताभवन चौराहे पर आम्बेडकर प्रतिमा स्थापित

लोकल इंदौर 6 अप्रेल। इंदौर के गीताभवन चौराहे पर रविवार को अनवरित की जाने वाली संविधान निर्माता संमिति के प्रमुख बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा शनिवार को स्थापित कर दी गई।
इस्की स्थापना करते समय यहॉं भारी भीड जमा हो गई थी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एक ट्रक की टक्कर से पूर्व में स्थापित प्रतिमा गिर गई थी । उसके बाद यहॉं आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है।