गुंडे परिवार के खिलाफ घेरा थाना

लोकल इंदौर 10 जुलाई . आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रहवासियो ने क्षेत्र में कुख्यात गुंडे परिवार से परेशान होकर आजाद नगर थाने का घेराव किया । रहवासियों  का आरोप है की बदमाश और उसके परिवार के लोग आये दिन लोगो परेशान करते है और महिलाओ और बच्चियों से छेड़छाड़ कर है । लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है ।

आजाद नगर थाना क्षेत्र के फ़िरदौस नगर के रहने वाले इन लोगों का  आरोप है कि  क्षेत्र में लिस्टेट बदमाश शाहिद टेंशन का आतंक है । गुंडा और उसका परिवार रहवासियो से आये दिन मारपीट करता है और वही बदमाश और उसके परिवार के लोग महिलाओ और बच्चिओं से छेड़छाड़ करते है । जब लोग विरोध करते है तो बदमाश मारपीट करने लगता है । कई बार पुलिस को शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×