लोकल इंदौर 14 अगस्त।- दूकान मालिक द्वारा दूकान खाली करवाने के लए बनाए जा रहे दबाव और गुंडों की धमकियों से तंग होकर 17 वर्षीय एक किशोर ने जहर खाकर अपनी जा दे दी, चन्दन नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है..
वीओ- मृतक रोहित मालवीय अपने चाचा के साथ फूथी कोठी पर नरसिंह इलेक्ट्रिकल्स नामक दूकान संचालित करता था, यह दूकान उनके परिवार के पास 2006 से है लेकिन पिछले कुछ समय से दूकान मालिक ललित उपाध्याय दूकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा था जिसके लिए वह राजू भाट नामक एक गुंडे से परिवार को धमकिया दिलवा रहा था.. मृतक के चाचा ने आरोप लगाया की सात दिन पहले रात के समय उनकी दूकान में इन लोगो ने आग लगा दी थी, इसकी शिकायत करने के लिए परिवार कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जन सुनवाई में भी गए थे लेकिन वहा से भी को मदद नहीं मिली। इस कारण परेशान होकर उसने जहर खा कर खुदखुशी कर ली, इस घटना जानकारी परिजनों को पडोसी द्वारा दी गयी जिसके बाद उसे लेकर परिजन एम् वाय अस्पताल पहुंचे जहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।