लोकल इंदौर 22फरवरी ।रेवतीरेंज में खेली जा रही43वीं इंटर फ्रंटियर प्लाटून वैपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज गुजरात ने दो स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक पर कब्जा किया ।
गुजरात के अजयकुमार ने पिस्टल मुकाबले में और राइफल में चन्नापडाई ने स्वर्ण निशाने लगाए । जबकि गुजरात के ही मनोरि पाटिनल ने पिस्टल मुकाबले में कांस्य पदक जीता । कश्मीर के श्यामसिंह को रजत पदक मिला । इसीप्रकार राइफल के मुकाबले मे राकेश मजमदार को रजत और गुवाहटी के दीपक कुमार को कांस्य पदक मिला ।