गुटखे के हजारों पाउच लावारिस जब्त
लोकल इंदौर 26 सितम्बर।इंदौर पुलिस ने लावारिस हालत में गुटखे के हजारों पाउच जब्त कियेहै । इन पाउच को चोरी छिपे इंदौर में ही बनाया जा रहा था। अभीतक इन किसी ने दावेदारी नही की है ।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर एमजी रोड क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे करीब 80 बोरे लावारिस हालत में जब्त किये गये. इन बक्सों में ‘माहिर’ ब्रांड नाम वाले हजारों गुटखा पाउच भरे गये थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रतिबंधित गुटखा पाउचों की खेप किस शख्स ने भेजी थी और इसे किस व्यक्ति तक पहुंचाया जाना था. मामले में विस्तृत जांच जारी है।