गुप्त रोगों के क्लीनिक पर एफआईआर की तैयारी
लोकल इंदौर 18 सितम्बर ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बिना रजिस्ट्रेशन गुप्त रोगों के इलाज के लिए क्लीनिक संचालित करने वाले डॉ.शाहनी ,डॉ. शाहवर, डॉ.समीर शाहनी और डॉ.शाह के खिलाफ मुकदमा (एफआईआर) दर्ज करने की तैयारी कर रहा है ।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच में पाया था कि इन क्लीनिक संचालकों ने सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है । बगैर रजिस्ट्रेशन क्लीनिक संचालित करना गैर कानूनी है। इसलिए इन डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है ।