लोकलइंदौर 15 जुलाई। करीब दो साल पहले हुए छात्र गुलशन तेजवानी हत्याकांड के दो आरोपी सोमवार को जिला कोर्ट से भाग गए। पुलिस के मुताबिक आज दोआरोपियों हेप्पी अग्रवाल और रवि गुर्जर की कोर्ट में पेशी थी वहीं से दोनो आरोपी फरार हो गए है। एमजी रोड पुलिस ने प्रकरण् दर्ज किया है। गौरतलब है कि विजय नगर में रहने वाले छात्र गुलशन तेजवानी का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी।