लोकल इन्दौर 18 फरवरी।आज से इंदौर में प्रारम्भ हुई43वीं इंटर फ्रंटियर प्लाटून वैपन निशानेबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन गुवाहटी की टीम ने स्वर्ण पर निशाना साधा। कार्बाइन ओर पिस्टल के मुकाबले में गुजरात 118 अंक के साथ रजत और 118 अंक के साथ ही राजस्थान कांस्य पदक जीतगया ।