गैंग रेप के आरोपी ने एक और छात्रा से किया था बलात्कार
लोकल इंदौर 23 जून । ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन निवासी अर्पित अग्रवाल के खिलाफ आज शाम पलासिया थाने
में एक और लडकी ने बलात्कार करने और एसएम् एस बनाने का मामला दर्ज कराया है ।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने आरोपी की खिलाफ शुक्रवार को उसके दोस्तों दीपक व
राजेश के साथ गैंग रेप करने के आरोप के बाद गिरफ्तार किया गया था ।
पलासिया पुलिस थाने आज ब्रजेश्वरी की छात्रा ने बलात्कार करने और एसएम एस बनाने का मामला दर्ज
कराया । पुलिश ने प्रकरण दर्ज कर लिया है