गैस की टंकी को लेकर हुए विवाद मे गोली चली
लोकलइंदौर 24 जून । गैस की टंकी को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई । घटना के बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का आरोप लगाया है । घटना चन्दन नगर थाना क्षेत्र के परिचायक नगर की है । यहाँ रहने वाले राकेश का गैस की टंकी को लेकर धर्मेन्द्र से विवाद हो गया । विवाद के चलते राकेश ने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट की इस दौरान धर्मेन्द्र का साथी तरुण चावला बीच बचाओ करने आया तो वह भी घायल हो गया । घायल तरुण का आरोप है की राकेश ने देशी पिस्टल से एक फायर भी किया था जिसके छर्रे उसे लगे है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।