गैस नहीं लाया तो पति को मारी गोली
लोकल इंदौर 20 फरवरी ।बुधवार सुबह खजराना इलाके की नादरशाह कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना में पत्नी ने पति को गोली मार दी। गोली मारने के बाद महिला ने तड़पते हुए पति और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। बाद में पुलिस और स्थानीय रहवासियों ने किसी तरह समझाईश देकर दरवाजा खुलवाया और पति को अस्पताल भिजवाने के बाद महिला को हिरासत में लिया।घटना के पीछे एक अनौखा कारण सामने आने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस के मुताबिक महिला घर में घरैलू गैस नहीं होने के कारण कल दिन भर भूखी रही और रात को भी खाना ना मिलने के कारण उसने आज तडके इस वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस के मुताबिक यहां पर रहने वाले आसिफ को उसी की पत्नी नाजिया ने गोली मार दी।घटना के बाद नाजिया ने खुद को उसी कमरे में बंद कर लिया। जहां एक तरहफ आसिफ तड़प रहा था और दूसरी और उसी कमरे में मौजूद नाजिया दरवाजा खोलने के लिए राजी नहीं थी,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने करीब आधे घंटे तक समझाने और मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद नाजिया किसी तरह दरवाजा खोलने के लिए राजी किया। इसके बाद आसिफ को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।